Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Breaking News:

latest

Advertisement

Cyber Crime: व्हाटसएप और टेलीग्राम के पार्ट टाइम जॉब ऑफर से रहे सावधान Beware of part time job offers from WhatsApp and Telegram

दोस्तों आज मैं आप सबको एक खबर पर ध्यान दिलाना चाहता हूं। आजकल अखबारों में साइबर क्राइम (Cyber Crime) का एक नए तरीके की खबरें सामने आ रही हैं...



www.khushiji.com

दोस्तों आज मैं आप सबको एक खबर पर ध्यान दिलाना चाहता हूं। आजकल अखबारों में साइबर क्राइम (Cyber Crime) का एक नए तरीके की खबरें सामने आ रही हैं। व्हाटसएप (WhatsApp) और टेलीग्राम (Telegram)  जैसे सोशल मीडिया (Social Media) प्लेटफार्म का उपयोग करके लोगों को पार्ट टाइम जॉब (Part Time Job) देने का झांसा देकर लाखों की ठगी कर रहे हैं। इसी संदर्भ में मैं आपको इसकी असलियत और प्रूफ दोनों ही दूंगा। मैं भी ऐसे ही एक मैसेज में फंसा गया लेकिन समय रहते मैंने उसमें पैसे डिपोजिट नहीं किया जिस वजह से मैं ठगी से बच सका। सभी के स्क्रीन शॉट भी दे रहा हूं। 

www.khushiji.com

सबसे पहले मुझे व्हाटसएप (WhatsApp) पर एक मैसेज आया कि आप अगर पार्ट टाइम (Part Time) में जॉब (Job) करके कमाई करना चाहते हैं तो हैलो करें। मैंने जिज्ञासावश उसे हैलो किया। फिर मुझे बताया गया कि आपको यूटयूब (YouTube) पर वीडियो (Video) को लाइक करना है जिसका हम आपको लिंक देंगे। उस लाइक का स्क्रीन शॉट आप मुझे शेयर करें। प्रति लाइक पर आपको 50 रुपए दिए जाएंगे। सबसे पहले मैंने उस मोबाइल नंबर को गूगल (Google) में सर्च किया तो म्यांमार यानि बर्मा का निकला। फिर मैंने उसका परिचय पूछा तो उसने एक आईडेंटीटी कार्ड भेजा। इसमें बफर नामक कंपनी का एक कर्मचारी का मिला। मैंने बफर कंपनी से इस बारे में ईमेल से पूछा लेकिन कोई जबाव नहीं मिला। फिर भी मैंने उसे हां कह दी। उसने मुझे दो यूटयूब वीडियो के लिंक भेजे जिसे मैंने लाइक करके उसका स्क्रीन शॉट(Screen Shot) भेज दिया। फिर मुझे एक अन्य लिंक टेलीग्राम (Telegram)भेजा जिसमें बताया गया कि आप अपना पैसा यहां से कलेक्ट कर लीजिए। 

मैंने टेलीग्राम पर लिंक से जाकर फॉलो किया। तो वहां से मुझे मेरा नाम, उम्र, लिंग, व्हाटसएप्प नंबर, जॉब, जगह और टेलीग्राम यूजर नेम के बारे में पूछा। मैंने सभी भरकर भेज दिया। इसके बाद मुझे एक दूसरा फॉर्म भेजा गया जिसमें नाम, बैंक अकाउंट, बैंक नाम, आईएफसी कोड भरकर भेजने को कहा गया। मैंने वह भी भर कर भेज दिया। कुछ समय बाद मेरे अकाउंट में 100 रु डिपोजिट(Deposit)  कर दिया गया। और कहा गया कि इसका कंफर्म करने के लिए स्क्रीनशॉट शेयर करें। मैंने वह भी कर दिया। (यहां यह सोचने वाली बात है कि मैंने एक ऐसा बैंक अकाउंट नंबर दिया जिससे मैं लेनदेन नहीं करता। वह चालू तो है लेकिन उसे ज्यादा उपयोग में नहीं लाता हूं। इसलिए वह खाली रहता है। मुझे लगता है कि मेरे बैंक में जमा राशि को वह लोग देखना चाहते थे। )

www.khushiji.com

www.khushiji.com

www.khushiji.com

www.khushiji.com

फिर मुझे एक और लिंक टेलीग्राम ग्रुप दिया गया जहां पर टास्क दिया जाता था। वह भी ज्वाइन कर लिया। अब असली खेल शुरु होता है। सुबह 9 बजे से लेकर रात के 9 बजे तक टोटल 22 टास्क दिए जाते हैं। यह बाद में पता चला। जब मैंने उसमें ज्वाइन (Join) किया तो दो यूटयूब वीडियो के लिंक मुझे मिले। जिसका समय 20 मिनट के अंदर दिया गया। यानि 20 मिनट के अंदर आप उसे लाइक करके अपने रिसेप्शनिस्ट यानि जिसके द्वारा आपको पैसे भेजे जाएंगे उसे स्क्रीन शॉट शेयर करना है। मैंने वह करना शुरु किया। दो वीडियो लिंक शेयर करने के बाद एक अन्य टास्क दिया गया जिसमें कहा गया कि आप 1000 रुपए जमा कीजिए आपको 1300 रुपए दस मिनट में आपके एकाउंट में जमा कर दिया जाएगा। इस राशि का पूरा स्क्रीन शॉट नीचे दिया गया है। आप देख सकते हैं। 

www.khushiji.com
चूंकि मैं पैसे जमा करना नहीं चाहता था इसलिए मैंने उसमें पैसे जमा नहीं किए। उसे स्कीप कर दिया। फिर दो यूटयूब वीडियो के लिंक शेयर किए गए। मैंने उसे लाइक कर स्क्रीन शॉट भेजता गया। पहले दो लाइक के 100 रुपए बने। फिर इस टास्क को छोड़ दिया और बाकी के वीडियो के स्क्रीन शॉट भेजे तो 25 रुपए दिया गया। मैंने पूछा कि क्यों। तो बताया गया कि प्रीपेड मिशन यानि पैसे जमा नहीं करने पर आपको अब प्रत्येक वीडियो लाइक करने पर 25 से 5 रुपए के बीच पैसे दिए जाएंगे। मैंने उससे पूछा कि मैं पैसे कैसे जमा करवा सकता हूं तो बताया गया कि आप जब पैसे देने को तैयार हो जाएंगे तो हम आपको बताएंगे। इसी तरह पूरे दिन मैंने सिर्फ वीडियो लाइक किए और पैसे जमा नहीं किए। अंत में मेरे 180 रुपए बने। मैंने उसे पेमेंट करने को कहा तो कहा गया कि आपको पूरे दिन में 200 रुपए से ऊपर होने पर ही पेमेंट किया जाएगा। अब आप यहां सोंच सकते हैं कि पैसे जमा नहीं करने पर आपको सिर्फ 5 रुपए देकर ठग लिया जाता है। जब ज्वाइन किया था उस समय किसी भी तरह का नियम नहीं बताया गया। सिर्फ लाइक करने और पैसे कमाने के वायदे के अलावा। यहां मैं आपको एक बात और बता दूं कि जिस टेलीग्राम ग्रुप में लिंक और पैसे जमा किए जाते थे उसमें 80 सदस्य थे। लेकिन पैसे सिर्फ 5 से 6 लोग ही जमा करते थे। कभी कोई 50000 जमा करता तो वही दूसरी बार 1 लाख जमा करता तो कभी 20 हजार जमा करता। यही खेल पूरे दिन चलता रहा। मैंने इस बात पर गौर किया और अंत में यह निष्कर्ष निकाला की यह एक फ्रॉड है। अत: आप इससे सावधान रहें। 



ليست هناك تعليقات