यात्राओं में तुम्हारी और ज्यादा याद आती है कारण है तुम्हारा परवाह करना पिछली बार घर जाते समय तुम साथ थे और साथ थी तुम्हारी हजार तरह...
तुम्हारी और ज्यादा याद आती है
कारण है तुम्हारा परवाह करना
पिछली बार घर जाते समय
तुम साथ थे
और साथ थी
तुम्हारी हजार तरह की हिदायतें
कान ढकें रहना
खिड़की खुली मत रखना
फोन चार्ज कर लेना
जागी रहना हम फोन करते रहेंगे
पहुंच कर सबसे पहले फोन करना
और हमको याद करना
देखो मैं तुम्हें याद कर रही हूं....
No comments
Post a Comment