पाकीज़ा एक सन 1972 की बॉलीवुड फिल्म है। यह एक त़वायफ़ की मार्मिक कहानी है और इसे आज तक लता मंगेशकर द...
पाकीज़ा एक सन 1972 की बॉलीवुड फिल्म है। यह एक त़वायफ़ की मार्मिक कहानी है और इसे आज
तक लता मंगेशकर द्वारा गाये गये मधुर गीतों के लिये याद किया जाता है। फिल्म का
निर्देशन क़माल अमरोही ने किया था जो मुख्य नायिका मीना कुमारी के पति भी
थे। फिल्म लगभग १४ वर्षों मे बन कर तैयार हुई।
फिल्म: पाकीजा (Film: Pakeezah (1972)
गायिका: लता मंगेशकर (Singer; lata Mangeshkar)
गीतकार: परंपरागत, कैफ भोपाली, मजरूह सुल्तानपुरी, कमाल अमरोही, कैफी
आजमी (Lyrics: Traditional, Kaif Bhopali, Majrooh Sultanpuri, Kamal
Amrohi, Kaifi Azmi)
संगीतकार: गुलाम मोहम्मद, नौशाद (Music: Gulam Mohammad, Naushad)
लेबल: सारेगामा (Lable: saregama)
No comments
Post a Comment